नशे की हालत में रेलवे ट्रैक पर सो गया व्यक्ति, ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, Video देखने वालों के उड़े होश!

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 02:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क। भोपाल के रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाली घटना घटी है जहां एक व्यक्ति शराब के नशे में रेलवे ट्रैक पर सो गया। इस दौरान एक मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई लेकिन उसकी जान बच गई। घटना के बाद रेलवे प्रशासन की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है।

 

यह भी पढ़ें: Prayagraj Traffic: भारत में इतिहास का सबसे लंबा जाम, 300 किमी रूट पर भारी Traffic, 20 Km पैदल चलने का बूता है तो आइए महाकुंभ

 

घटना का विवरण

यह घटना रविवार शाम करीब 7 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर हुई। यात्रियों ने देखा कि एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ था और उसी समय एक मालगाड़ी उस पर से गुजर गई। गनीमत रही कि वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस घटना का वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें ट्रेन के नीचे व्यक्ति लेटा हुआ दिखाई दे रहा है।

 

रेलवे प्रशासन की लापरवाही

इस घटना ने रेलवे प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति शराब के नशे में था और पटरी पर सो गया था। इसके बाद रेलवे को इस घटना का पता चला और उसे पटरियों से हटाया गया।

 

यह भी पढ़ें: Aero India 2025: बेंगलुरु में शुरू हुआ एशिया का सबसे बड़ा एयरोस्पेस शो, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक अहम कदम

 

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जब लोग गलती से ट्रेन के नीचे गिर जाते हैं या फिर नशे की हालत में जानबूझकर ट्रेन की पटरियों पर सो जाते हैं। इसके बावजूद रेलवे प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम नहीं किए जाते।

वहीं इस घटना ने रेलवे सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं और यह दर्शाता है कि रेलवे को अपने सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News