भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की जमानत याचिका खारिज, 15 दिन की न्यायिक हिरास में भेजे गए

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2019 - 07:24 PM (IST)

नई दिल्लीः पुरानी दिल्ली के दरियागंज इलाके में हिंसा के संबंध में गिरफ्तार भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद को शनिवार को एक अदालत में पेश किया गया। तीस हजारी कोर्ट ने आजाद की जमानत याचिका खारिज कर 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जमानत खारिज होने के बाद दिल्ली पुलिस चंद्रशेखर को तीस हजारी कोर्ट से तिहाड़ जेल ले गई।इससे पहले दिल्ली पुलिस ने चंद्रशेखर आजाद की जमानत खारिज करने का अनुरोध किया था।
PunjabKesari
आज दोपहर गिरफ्तार किये गए आजाद ने इस आधार पर जमानत मांगी कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि उन्होंने जामा मस्जिद पर जमा भीड़ को दिल्ली गेट जाने के लिये उकसाया था, जहां पहुंचकर प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए। पुलिस ने गवाहों को धमकाने का अंदेशा जताते हुए जमानत का विरोध किया और कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिये उनकी न्यायिक हिरासत जरूरी है।
PunjabKesari
इससे पहले, एक वकील ने अदालत से अनुरोध किया कि वह जांच अधिकारी को आजाद के ठिकानों की जानकारी देने का निर्देश दे। अदालत ने दरियागंज में हिंसा के संबंध में गिरफ्तार 15 लोगों को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News