भारतरत्न लता मंगेशकर ने CM विशेष राहत कोष में दान किए 7 लाख रुपए

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 07:42 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र में जारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच अब सेलेब्रिटी मदद का हाथ बढ़ानाा शुरू कर दिया है। स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर ने शनिवार को मुख्यमंत्री विशेष राहत कोष में 7 लाख रुपए का दान किया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस मदद के लिए दीदी का धन्यवाद किया है। इस राहत कोष की स्थापना विशेष तौर पर कोविड महामारी के लिए की गई है। 


मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस विशेष कोष के लिए भारत रत्न लता मंगेशकर जी ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए मदद की है। CM की ओर से इस फंड में योगदान देकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए महाराष्ट्र के लोगों से अपील की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News