मशहूर भजन गायक विनोद अग्रवाल का निधन, मथुरा में ली अंतिम सांस

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 11:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क: 'मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है...' भजन गाने वाले मशहूर गायक विनोद अग्रवाल का आज सुबह निधन हो गया। उन्होंने नयति मेडिसिटी अस्पताल, मथुरा में सुबह 4 बजे अंतिम सांस ली। विनोद अग्रवाल को सीने में दर्द की शिकायत के बाद रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
PunjabKesari
गायक विनोद अग्रवाल ने वृन्दावन के पुष्पांजलि बैकुंठ अपार्टमेंट में अपना आवास बना रखा था। 6 जून, 1955 को दिल्ली में जन्मे विनोद अग्रवाल राधा-कृष्ण के भजनों के लिए जाने जाते थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। गायक अग्रवाल के दोनों बच्चों की शादी हो चुकी है।
PunjabKesari
देश-विदेश में 1500 से ज्यादा लाइव परफॉर्मेंस
उनके भजन भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी खूब लोकप्रिय हैं। विनोद अग्रवाल ने देश-विदेश में 1500 से भी ज्यादा लाइव परफॉर्मेंस दिए। उन्होंने ब्रिटेन, इटली, सिंगापुर, स्विटजरलैंड, फ्रांस, कनाडा, जर्मनी, आयरलैंड, दुबई समेत कई देशों में प्रोग्राम किए।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Related News