भारत में लॉन्च हुई Bentley Bentayga EWB, 6 करोड़ रुपए है कीमत

punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2023 - 12:09 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Bentley Bentayga EWB भारत में लॉन्च हो गई है। इस कार की कीमत 6 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम है। कार की बुकिंग बेंटले डीलरशिप से की जा सकती है। इस कार में कई शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं। आइए जानते हैं इस कार के बारे में...

PunjabKesari


इंजन

Bentley Bentayga EWB में 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 542 bhp की पावर और 770 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार 4.6 सेकेंड में 0-100 kph की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 290kph है। 

PunjabKesari


फीचर्स

Bentley Bentayga EWB में 22 इंच के 10-स्पोक टायर्स, ब्राइट लोअर बम्पर ग्रिल्स, एज़्योर कढ़ाई और बैजिंग, क्विलटेड सीट्स, मूड लाइटिंग, हीटेड स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो एंड एपल कार प्ले, इंटरटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस टच स्क्रीन रिमोर्ट, हेड अप डिस्प्ले, नाइट विजन कैमरा और लेन डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।   
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News