'तुम्हारी स्कूटी के नीचे...' बोलकर टीचर को रोका, सरेआम बीच रास्ते में... फिर हुआ ऐसा कि ज़ोर से निकल गई महिला की चीख

punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 11:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क। बेंगलुरु में महिला सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है। यहां एक अज्ञात युवक ने दिनदहाड़े एक महिला टीचर को रोककर उनके साथ छेड़छाड़ की। यह घटना 11 अगस्त की दोपहर को इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी के मैलसंद्रा रोड पर हुई। फिलहाल आरोपी फरार है लेकिन पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार 34 वर्षीय महिला अपने बेटे को स्कूल से लेने स्कूटी से जा रही थीं। दोपहर लगभग 2.45 बजे एक युवक अपनी स्कूटी से उनके पास आया और झूठ कहा कि उनकी स्कूटी के नीचे कुछ फंसा हुआ है। महिला ने गाड़ी रोककर चेक किया लेकिन कुछ नहीं मिला।

वह फिर से आगे बढ़ीं लेकिन करीब 100 मीटर बाद वही युवक दोबारा सामने आया और इस बार कहा कि उनके पहिये में एक प्लास्टिक बैग फंसा हुआ है। जैसे ही महिला रुकीं युवक ने उन पर गंदे कमेंट करने शुरू कर दिए और उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें: Robotic Pregnancy! इस देश की चौंकाने वाली टेक्नोलॉजी! अब रोबोट करेंगे बच्चे पैदा, आर्टिफिशियल गर्भ में पालेगा भ्रूण

महिला ने दिखाई हिम्मत, पुलिस में शिकायत

पीड़िता ने डरने के बजाय हिम्मत दिखाई और ज़ोर से चिल्लाईं जिससे युवक घबराकर मौके से भाग गया। महिला ने तुरंत उसकी स्कूटी का नंबर नोट कर लिया। घर पहुंचकर उन्होंने परिवार से बात की और फिर इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी की पहचान को लेकर कुछ सुराग मिले हैं और उसकी तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News