PM हसीना के बुलावे पर मंत्री की जांच करने गए भारत के प्रमुख कार्डिक सर्जन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 11:57 AM (IST)

ढाकाः भारत के प्रमुख कार्डिक सर्जन डॉ. देवी शेट्टी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के आग्रह पर सोमवार को ढाका गए और उनके बीमार कैबिनेट सहयोगी ओबैदुल कादर की जांच की। सरकार में सड़क, परिवहन व पुल मंत्री कादर सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के महासचिव भी हैं। कोरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज होने की वजह से उन्हें ढाका के बगबंधू शेख मुजीब मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
PunjabKesari
उनकी खराब सेहत को देखते हुए हसीना ने बेंगलुरु के नारायण ग्रुप ऑफ अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. शेट्टी को रविवार शाम फोन किया और कादर को देखने के लिए ढाका आने का आग्रह किया। इस आग्रह पर वह सोमवार दोपहर ढाका एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से सीधे बगबंधू अस्पताल गए।
PunjabKesari
डॉ. शेट्टी ने कहा, 'बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना ने पिछली शाम फोन कर मंत्री की जांच करने का आग्रह किया था। मुझे बताया कि उनकी स्थिति गंभीर है। मैंने मंत्री की जांच की और यह सलाह दी कि सिंगापुर में उनका बेहतर इलाज हो सकता है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News