बंगाल: भवानीपुर उपचुनाव में वोटिंग जारी, ममता बनर्जी और प्रियंका टिबरीवाल के बीच है मुकाबला

punjabkesari.in Thursday, Sep 30, 2021 - 10:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में भवानीपुर, शमशेरगंज तथा जंगीपुर विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए गुरुवार को सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। इन सभी सीटों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शाम साढ़े छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। भवानीपुर में 98 मतदान केंद्रों में 287 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 269 मुख्य बूथ हैं। प्रत्येक बूथ के बाहर 200 मीटर के क्षेत्र तक धारा-144 लागू कर दी गई है।

PunjabKesari

भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,06,456 मतदाता हैं। इनमें से 95,209 पुरुष और 95,209 महिला मतदाता हैं। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर किस्मत आजमा रही हैं।

PunjabKesari

वहीं भाजपा ने प्रियंका टिबरीवाल को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की ओर से श्रीजीव विश्वास भाग्य आजमा रहे हैं। भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र के सभी बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इनमें से 13 बूथों को हाई अलर्ट जोन में रखा गया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News