पश्चिम बंगाल का चुनाव आयोग बना ममता चुनाव आयोग: जावड़ेकर

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 06:50 PM (IST)

कोलकाता: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पश्चिम बंगाल के प्रदेश चुनाव आयोग को ‘ममता चुनाव आयोग’ करार देते हुए कहा कि राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। जावड़ेकर ने शनिवार को प्रेस क्लब में आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस विपक्ष की आवाज दबाने के लिए राजनीतिक हिंसा को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने पुरुलिया जिले में हाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कई हमलों को अंजाम दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने विपक्ष को नामांकन पत्र भरने की अनुमति नहीं दी और यह सुनिश्चित किया कि विपक्षी उम्मीदवार चुनाव प्रचार न कर सकें। इसके अलावा पार्टी ने अधिकारियों को मतपत्रों की गणना की भी अनुमति नहीं दी। उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस सरकार ने लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजाक बना दिया है और प्रदेश चुनाव आयोग को पार्टी के औजार के रूप में तब्दील कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News