Double Murder : दो भाई घर से निकले, खेत में मिली लाशें… हाथ-पैर बंधे, शव पॉलिथीन में पैक!

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 07:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार के बेगूसराय जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। दो सगे भाइयों की नृशंस हत्या कर दी गई और उनके शवों को पॉलिथीन में लपेटकर खेत में फेंक दिया गया। इस वारदात ने जिले में सनसनी फैला दी है और पुलिस भी पूरी तरह हरकत में आ गई है।

गेहूं काटने पहुंचे मजदूरों को मिला खौफनाक नज़ारा

बरौनी थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के पास सोमवार शाम गेहूं काटने गए मजदूरों को खेत में पड़ी दो पॉलिथीन बैग्स पर शक हुआ। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो होश उड़ गए - दोनों पॉलिथीन में इंसानी शव थे। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

जिनकी लाशें मिलीं, वो दो सगे भाई थे

मृतकों की पहचान तेयाय ओपी क्षेत्र के दादपुर गांव निवासी विपिन कुमार चौधरी के बेटों - 19 वर्षीय अमन कुमार और 16 वर्षीय चमन कुमार के रूप में हुई है। अमन आईटीआई का छात्र था, जबकि चमन इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा था।

हाथ-पैर बंधे मिले शव, चेहरे पर बेरहमी के निशान

मौके पर पहुंचे लोगों और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों शवों के हाथ-पैर बंधे हुए थे और शरीर पर चोट के गहरे निशान थे। इससे अंदेशा है कि उनकी पीट-पीट कर हत्या की गई और पहचान छिपाने के लिए शवों को पॉलिथीन में पैक कर फेंक दिया गया।

परिजनों ने बताई आखिरी गतिविधियां

परिजनों के अनुसार, दोनों भाई रविवार सुबह 11 बजे स्विफ्ट डिजायर कार से घर से निकले थे। वे हसनपुर (तेघड़ा थाना क्षेत्र) एक परिचित के यहां गए थे। वहीं उन्होंने एक बाइक ली और कहा कि थोड़ी देर में लौटेंगे, लेकिन फिर वापस नहीं आए। सोमवार रात जब बाइक मालिक घर पहुंचा और जानकारी दी, तब जाकर परिजनों को चिंता हुई। गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी।

पुलिस और एफएसएल टीम कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनीष कुमार खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। हत्या किन परिस्थितियों में और किन लोगों ने की - इसकी जांच कई एंगल से की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News