भिखारियों की दहशत! भीख न मिलने पर किसी को घोंपा चाकू तो किसी का चुराया बच्चा...कहीं की तोड़फोड़

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 01:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के कुछ शहरों में हाल ही में भीख न मिलने पर गुस्साए भिखारियों ने आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। कहीं भीख न मिलने पर चाकू घोंप दिया तो कहीं तोड़फोड़ कर दी। इतना ही नहीं एक महिला का तो बच्चा ही चोरी कर लिया। भिखारियों की इन आपराधिक गतिविधियों ने लोगों को चिंतित कर दिया है। लोगों में भिखारियों के प्रति डर और असुरक्षा की भावना को बढ़ा दिया है।

पहले भिखारी ने गालियां दी और फिर चाकू से हमला कर दिया
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक भिखारी ने भीख न मिलने पर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। यह घटना 7 सितंबर को हुई। भिखारी ने पहले युवक को गालियां दीं और फिर चाकू से हमला किया। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने भिखारी, जो कि 45 वर्षीय नईम है और दिव्यांग भी है, को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक सब्जी काटने वाला चाकू भी बरामद हुआ है। घटना के बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए हैं।

भीख न मिलने पर किया बच्चे का अपहरण
संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र में एक महिला भिखारी ने भीख नहीं मिलने पर एक 4 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर लिया। संजय नामक एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि वह सोमवार की सुबह मजदूरी के लिए घर से निकल गए थे। उनकी पत्नी और दो बच्चे घर पर थे। जब अन्य परिजन पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गए, तब महिला भिखारी ने बच्चे को उठाकर ले जाने का प्रयास किया। पुलिस अब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा पाई है।

सूरत में गणेश पंडाल में तोड़फोड़
वहीं, गुजरात के सूरत शहर में भीख मांगने वाली महिलाओं ने गणेश उत्सव के दौरान एक पंडाल में पथराव किया, जिससे भगवान गणेश की मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो भीख मांग कर अपना गुजारा करती हैं। इस तोड़फोड़ से दुकानदार को लगभग 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ। पुलिस ने बताया कि ये महिलाएं अपने बच्चों के साथ भीख मांग रही थीं। इन घटनाओं ने भिखारियों के प्रति आम लोगों का दृष्टिकोण बदल दिया है और उनके व्यवहार को लेकर चिंता जताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News