सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को दीवाली गिफ्ट के रूप में दी 78 दिन की सेलरी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 11:05 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने दिवाली से रेलवे कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस फैसले से 12.58 लाख से अधिक रेलकर्मियों को लाभ मिलेगा।

केंद्रीय कैबिनेट ने रेलवे के कर्मचारियों को प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) को मंजूरी दे दी।यह बोनस त्योहारी सीजन से पहले कर्मचारियों को दिया जाएगा। सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक रेलवे की उत्पादकता और क्षमता को बढ़ाने के लिए यह बोनस दिया जा रहा है।

रेलवे के कर्मचारियों को प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस वित्त वर्ष 2016-17 की 78 दिन की सैलरी के बराबर मिलेगा। दशहरे से पहले कर्मचारियों के खातों में यह पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि रेल कर्मचारियों को ये काम के बदले ये बोनस ऐसे समय पर मिल रहा है जब ताबड़तोड रेल दुर्घनाओं को लेकर रेलवे की काफी आलोचना हो रही है। उत्कल एक्सप्रेस की भयंकर दुर्घटना के बाद भी आधा दर्जन से ज्यादा रेल दुर्घटना हो चुकी हैं। यही नहीं, राजधानी दिल्ली में ही राजधानी एक्सप्रेस जैसी लग्जरी ट्रेन पटरी से उतर गयी थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News