रक्षाबंधन से पहले सगी बहन ने दी भाई की सुपारी, 10 हजार में करवाई हत्या; वजह जानकर रह जाएंगे दंग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 04:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में 12 जुलाई को बोरी में बंद मिले युवक के शव की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में जो खुलासा हुआ, वह बेहद चौंकाने वाला है। युवक की हत्या उसकी ही सगी बहन ने कराई थी। बहन ने अपने शराबी और हिंसक भाई से परेशान होकर 10 हजार रुपये की सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह मामला लांघाढोल थाना क्षेत्र का है, जहां ताल गांव में गोपद नदी के किनारे एक बोरी में बंद युवक का शव मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। शव की पहचान नहीं हो पाने के कारण पुलिस ने फोटो को पड़ोसी राज्यों छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में भेजा। काफी कोशिशों के बाद शव की पहचान छत्तीसगढ़ के मुक्रिल गांव के रहने वाले लाल बहादुर सिंह के रूप में हुई।

मृतक के भाई शिवप्रसाद ने अपनी बहन फूलमती सिंह पर शक जताया। पुलिस ने फूलमती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसका भाई शराब पीकर अकसर उससे और उसकी मां से मारपीट करता था। इस वजह से वह लंबे समय से परेशान थी। उसने अपने जानकार शिव कैलाश सिंह और भूपत सिंह को 10 हजार रुपये देकर भाई की हत्या के लिए राज़ी किया।

8 जुलाई को जब लाल बहादुर नशे में था, तब दोनों आरोपियों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को बोरी में भरकर गोपद नदी में बहा दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें - Heavy Rain Alert: आज से 10 अगस्त तक भारी बारिश का कहर... इन 7 जिलों में 5 अगस्त को नहीं खुलेंगे स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News