सीने से बाहर धड़कता है 4 दिन की बच्ची का दिल

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2017 - 04:45 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल की बीमारियां तो आम बात है लेकिन क्या आपने ऐसा कोई शख्स देखा है जिसका दिल सीने से बाहर धड़कता हो। भोपाल के एम्स में इन दिनों एक ऐसी ही बच्ची जिंदगी के लिए जूझ रही है। ये बच्ची 5 अप्रैल को खजुराहो के अस्पताल में पैदा हुई थी। जन्म से ही उसका दिल शरीर से बाहर था। डाक्टरों ने उसे छतरपुर के जिला अस्पताल में रेफर किया। यहां से उसे पहले ग्वालियर और फिर भोपाल के एम्स भेजा गया। बच्ची के पिता अरविंद पटेल खजुराहो मंदिर में प्राइवेट सेक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। ये उनकी पहली संतान है, उनके मुताबिक छतरपुर अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि बच्ची का इलाज देश से बाहर ही मुमकिन है और इसमें 25-30 लाख के बीच खर्च आएगा। इलाज के लिए अरविंद ने छतरपुर के कलेक्टर से गुहार लगाई है।

यह है बिमारी
छतरपुर के कलेक्टर रमेश भंडारी का कहना है कि बच्ची के इलाज के लिए हर मुमकिन मदद दी जाएगी। उसे प्रशासन की मदद से एंबुलेंस के जरिये भोपाल के एम्स अस्पताल में भेजा गया है। भंडारी की मानें तो प्रशासन इस बच्ची की हालत पर बराबर नजर बनाए हुए है। डाक्टरों के मुताबिक ये बच्ची एक्टोपिया कॉर्डिस नाम की बीमारी का शिकार है। औसतन 10 लाख बच्चों में महज 8 ही इस बीमारी से पीड़ित होते हैं। मध्य प्रदेश में ये इस तरह का पहला मामला है। दुनिया में इस तरह के मरीजों की कामयाब सर्जरी हो चुकी है लेकिन इसमें जान का जोखिम रहता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News