शाम तक पानी नहीं मिला तो चक्का जाम करेंगे बसहोली के लोग

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2019 - 04:09 PM (IST)

कठुआ : कठुआ जिला के बसोहली में पानी की सप्लाई न होने से शीतलनगर के निवासियों ने पीएचई विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे अशोक कुमार, तरसेम लाल, अमित कुमार, नरेंद्र सिंह राजेश सौंधी, मुन्ना, बिट्टू, कालू आदि ने बताया कि पिछले कई  दिनों से गांव के लगभग 150 घरों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को पीने का पानी लेने के लिए पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं।  


उन्होंने बताया कि यहां पर पीएचई विभाग के कर्मियों की मनमर्जी से पानी आता है। डेलीवेजर कहते हैं कि वे हड़ताल पर हैं जबकि स्थायी कर्मी काम ही नहीं करते ऐसे में पानी की सप्लाई का हाल क्या होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। दर्जन के करीब कर्मी तैनात किए गए हैं मगर इनकी लापरवाही से पूरे गांव में पानी की सप्लाई ठप पड़ी हुई है। अगर शाम तक पानी की सप्लाई को बहाल नहीं की गई तो शीतलनगर के निवासी सडक़ पर चक्का जाम करने से भी परहेज नहीं करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News