दिल्ली में निर्माणाधीन अस्पताल में बेसमेंट की दीवार गिरी; 30 वर्षीय महिला की मौत, 8 घायल
punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 12:07 AM (IST)
नई दिल्लीः दिल्ली में बृहस्पतिवार को एक निजी अस्पताल की निर्माणाधीन इमारत के भूमिगत तल की दीवार गिरने से 30 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और आठ लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘गश्त के दौरान द्वारका उत्तर पुलिस थाने के जवानों ने सेक्टर-12 में पेट्रोल पंप के पास एक निजी अस्पताल की निर्माणाधीन इमारत के पास लोगों की भीड़ नजर आई। उन्होंने पाया कि निर्माणाधीन भूमिगत तल की दीवार गिर गई है और कुछ लोग मलबे में फंसे गए हैं।''
अधिकारी ने बताया, ‘‘कुल नौ घायलों को दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घायलों में शामिल एक महिला को आईजीआई अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।''