बरेली गौशाला परियोजना को मिलेगा राज्य सरकार का पूरा सहयोग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 06:48 PM (IST)

बरेली: छावनी परिषद बरेली की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. तनु जैन ने उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री धर्मपाल सिंह जी से शिष्टाचार भेंट की। बैठक में बरेली में एक श्रेष्ठतम गौशाला स्थापित करने के विषय पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें देशी गायों के संरक्षण, गो-आधारित उत्पादों के प्रोत्साहन तथा जैविक अपशिष्ट प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।

माननीय मंत्री जी ने इस पहल की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इस परियोजना को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी, जिससे बरेली गौसंवर्धन और सतत दुग्ध विकास का आदर्श केंद्र बन सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News