बारामूला कश्मीर का पहला आतंकी मुक्त जिला : डीजीपी दिलबाग सिंह

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 01:47 PM (IST)

श्रीनगर (राउफ वानी) : जहां वीरवार को हजारों लोगों ने तीन आतंकियों के नमाजे जनाजा में भाग लिया वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह का कहना है कि कश्मीर का बारामूला जिला पहला ऐसा जिला है जो अब आतंकियों से आजाद है। उन्होंने कहा कि बारामूला से आतंक का सफाया हो गया है। अब लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।


बुधवार को बिनेर गांव में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गये थे। इनमें लश्कर का टॉप का कमांडर शोयेब आखून निवासी खानपोरा और उसके दो साथी मोसीन मुश्ताक निवासी काजी हमामा और निसारी दर्जी निवासी जामिया मोहल्ला शामिल थे। उनको आज सपूर्दे खाक किया गया। इन आतंकियों की मौत को लेकर डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि तीनों आतंकियों की मौत के साथ ही बारामूला पहला ऐसा जिला बन गया है जो अब दहशतगर्दों से मुक्त हो गया है।
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News