सितंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 12:55 AM (IST)

नेशनल डेस्कः हर महीने की तरह सितंबर 2025 में भी बैंकों में कई छुट्टियां रहेंगी। अगर आपका कोई जरूरी बैंकिंग काम है जैसे चेक क्लियर करवाना, ड्राफ्ट जमा करना या ब्रांच में कोई दस्तावेज़ जमा करना तो आपको पहले से योजना बनानी चाहिए, वरना आखिरी समय में परेशानी हो सकती है।
सितंबर में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी बैंक छुट्टियों की सूची के मुताबिक, सितंबर 2025 में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें शामिल हैं:
-
राष्ट्रीय छुट्टियां
-
राज्य स्तरीय त्योहार और क्षेत्रीय आयोजन
-
साप्ताहिक छुट्टियां (रविवार और द्वितीय व चतुर्थ शनिवार)
हर राज्य में एक जैसी छुट्टियां नहीं होतीं
RBI के नियमों के अनुसार, भारत में बैंक की छुट्टियाँ राज्यवार तय होती हैं, यानी जो बैंक एक राज्य में बंद हैं, वे दूसरे राज्य में खुले हो सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप अपने राज्य की स्थानीय बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक करें।

छुट्टी में क्या-क्या सेवाएं मिलेंगी?
हालांकि इन दिनों बैंक की शाखाएँ बंद रहेंगी, लेकिन आपकी कई डिजिटल सेवाएँ बिना रुके चलती रहेंगी:
- नेट बैंकिंग
- मोबाइल बैंकिंग
- UPI ट्रांजैक्शन
- एटीएम सेवाएं
लेकिन निम्नलिखित सेवाओं में रुकावट आ सकती है:
-
चेक क्लियरिंग
-
कैश डिपॉजिट/विथड्रॉल (ब्रांच से)
-
डिमांड ड्राफ्ट या बैंकर्स चेक जारी करना
-
KYC डॉक्युमेंट सबमिट करना
क्या करें?
अपने जरूरी बैंकिंग काम शुरू महीने में या छुट्टियों के बीच के वर्किंग डेज़ में निपटा लें। बैंक जाने से पहले अपने राज्य की स्थानीय बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक करें। बड़े अमाउंट के लेन-देन और चेक क्लियरेंस जैसे काम छुट्टियों से कम-से-कम 2 दिन पहले निपटाएं।