Bank holidays: क्या कल बंद रहेंगे बैंक? जानिए किन-किन राज्यों में होगी छुट्टी; देखें पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 07:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के कई हिस्सों में 5 सितंबर, 2025 को सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई के छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों में बैंक सेवा उपलब्ध नहीं होगी। हालांकि, डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, एटीएम, और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन चालू रहेंगे, जिससे ग्राहकों को वित्तीय सेवाओं में कोई बड़ी दिक्कत नहीं होगी। आवश्यक फंड ट्रांसफर, बिल भुगतान, बैलेंस चेक आदि सेवाएं ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जा सकेंगी।

बता दें कि 5 सितंबर को बैंक की यह छुट्टी ईद-ए-मिलाद और थिरुवोनम जैसे त्योहारों के कारण होगी। ईद-ए-मिलाद को इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, जो मुस्लिम समुदाय के लिए एक पवित्र अवसर है। वहीं, थिरुवोनम, दक्षिण भारत के प्रमुख त्योहार ओणम का सबसे खास दिन माना जाता है, जिसे विशेष रूप से केरल में पारंपरिक उत्सव और पूजा के साथ मनाया जाता है।

सितंबर में बैंक छुट्टियों का शेड्यूल:-
5 सितंबर: अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, आइजोल, बेलापुर,भोपाल, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, नागपुर, रांची, श्रीनगर, विजयवाड़ा में बैंक बंद रहेंगे।

6 सितंबर: गंगटोक, जम्मू, रायपुर, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

12 सितंबर: जयपुर, जम्मू, श्रीनगर में नवरात्र स्थापना के कारण बैंक बंद

22 सितंबर: जयपुर में नवरात्र स्थापना पर बैंक बंद

23 सितंबर: अगरतला, गुवाहाटी, कोलकाता में महाराजा हरि सिंह जी के जन्मदिन पर छुट्टी

29 सितंबर: अगरतला, गुवाहाटी, कोलकाता, इंफाल में दुर्गा पूजा के कारण बैंक बंद

30 सितंबर: भुवनेश्वर, जयपुर, पटना, रांची में दुर्गा अष्टमी पर बैंक बंद

डिजिटल बैंकिंग सेवाएं चलती रहेंगी
बैंक बंद रहने पर भी फंड ट्रांसफर, एटीएम निकासी, ऑनलाइन बिल भुगतान जैसी सेवाएं चालू रहेंगी। ग्राहक ऑनलाइन चेकबुक, डिमांड ड्राफ्ट और खाता संबंधित सुविधाओं का भी लाभ उठा सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News