Bank holidays: मार्च 2025 में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट: जानें कब-कब रहेंगे बैंक बंद

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 03:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क:   अगर आप मार्च में बैंक से जुड़ा कोई काम करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मार्च 2025 के लिए बैंक अवकाश की सूची जारी कर दी है। इस महीने होली, शब-ए-कद्र, जमात उल विदा और बिहार दिवस जैसे कई महत्वपूर्ण त्योहारों के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, 31 मार्च को ईद के अवसर पर बैंक बंद नहीं रहेंगे। बैंक क्लोजिंग के कारण इस दिन अवकाश को रद्द कर दिया गया है। आइए जानते हैं मार्च 2025 में कितने दिन और किन-किन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

-मार्च 2025 में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट

 -7 मार्च (शुक्रवार)चापचर कुट फेस्टिवल (मिजोरम के आइजॉल में बैंक बंद)

 -13 मार्च (गुरुवार)होलिका दहन (कानपुर, देहरादून, लखनऊ, रांची, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद)

- 14 मार्च (शुक्रवार)होली (पूरे देश में बैंक बंद)

- 15 मार्च (शनिवार)याओसेंग डे (अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल, पटना में बैंक बंद)

 - 22 मार्च (शनिवार)चौथा शनिवार (पूरे देश में बैंक बंद)

- बिहार दिवस – बिहार में विशेष अवकाश

- 23 मार्च (रविवार) – पूरे देश में साप्ताहिक अवकाश

-27 मार्च (गुरुवार)शब-ए-कद्र (जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद)

- 28 मार्च (शुक्रवार)जमात उल विदा (जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद)

- 30 मार्च (रविवार) – पूरे देश में साप्ताहिक अवकाश

31 मार्च 2025 को बैंक खुले रहेंगे!

मार्च के आखिरी दिन ईद के अवसर पर बैंक बंद नहीं रहेंगे। RBI ने वित्तीय वर्ष की बैंक क्लोजिंग के कारण इस छुट्टी को रद्द कर दिया है।

महत्वपूर्ण सुझाव:

- ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करें: नेट बैंकिंग और UPI सेवाएं चालू रहेंगी।
- बैंक ब्रांच जाने से पहले हॉलिडे लिस्ट चेक करें: किसी भी जरूरी काम को पहले निपटा लें।
- 31 मार्च को बैंकिंग कार्य सामान्य रहेंगे: सालाना वित्तीय समापन के कारण बैंक क्लोजिंग होगी, लेकिन बैंक खुले रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News