Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के होटल में लगी आग, अंदर मौजूद थी टीम, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 05:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक फाइव स्टार होटल में आग लगने की खबर सामने आई — और हैरानी की बात ये थी कि उसी होटल में IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ठहरी हुई थी। जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीमें फौरन पहुंचीं और तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घटना के समय सनराइजर्स हैदराबाद टीम के सदस्य होटल की छठी मंजिल पर थे लेकिन फौरन उन्होंने होटल खाली कर दिया और चले गए। होटल में रह रहे सभी मेहमानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग पर भी कुछ ही देर में काबू पा लिया गया।
पॉश एरिया में हुआ हादसा
घटना हैदराबाद के हाई-प्रोफाइल बंजारा हिल्स इलाके की है, जो शहर के सबसे व्यस्त और अमीर इलाकों में से एक माना जाता है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। जांच जारी है।
मैच से पहले बढ़ा तनाव
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस समय IPL में सक्रिय है और अगले मुकाबले की तैयारी में जुटी है। आग की इस घटना ने फैंस को भी कुछ समय के लिए चिंता में डाल दिया, लेकिन राहत की बात ये रही कि सभी खिलाड़ी पूरी तरह सुरक्षित हैं।