मोदी के मंत्री रहे बंडारू दत्तात्रेय के 21 वर्षीय बेटे का निधन

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 02:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बंडारू दत्तात्रेय के बेटे वैष्णव का आज दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। वैष्णव 21 वर्ष के थे और एमबीबीएस तीसरे वर्ष के छात्र थे। भाजपा के प्रवक्ता किशनसागर राव ने बताया कि वैष्णव ने भारीपन महसूस होने की शिकायत की और आधी रात के करीब बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक उन्हें बचा नहीं सके। उनका अंतिम संस्कार साईदाबाद में किया जाएगा। 
PunjabKesari
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिंहन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने वैष्णव के निधन पर शोक जताया। बता दें कि बंडारू दत्तात्रेय तेलंगाना के सिकंदराबाद से सांसद हैं। वह केंद्र की मोदी सरकार में वर्ष 2014 से लेकर 1 सितंबर, 2017 तक श्रम एवं रोजगार मंत्री भी थे। दक्षिण भारत की राजनीति में बंडारू दत्तात्रेय की अलग पहचान है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News