टीवी धारावाहिकों और वेब  सीरीज पर कोरोना का साया, बंगाल में शूटिंग पर लगी रोक

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 01:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में टीवी धारावाहिकों, वेब सीरीज और फिल्मों की शूटिंग पर रविवार से रोक लग गई। राज्य सरकार ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सख्त पाबंदियां लागू की हैं। ‘फेडरेशन ऑफ सिने टेक्नीशियंस एंड वर्कर्स ऑफ ईस्टर्न इंडिया’ के अध्यक्ष स्वरूप बिस्वास ने  बताया कि राज्य में अभी 36 धारावाहिकों, तीन वेब सीरीज और एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी जो रविवार से 30 मई तक के लिए रुक जाएगी।

 

सैकड़ों लोगों का रोजगाद संकट में
बिस्वास ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हमारा अनुरोध है कि वह देखें कि क्या कुछ ऐसा उपाय निकाला जा सकता है, जिससे इस पेशे में शामिल सैकड़ों लोग बेरोजगार न हो जाए। बेहतर होगा कि वे कोविड-19 संबंधी सभी सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए अपना काम कर सकें।’’

 

ममता बनर्जी से ढील देने की अपील
राज्य में जिन 746 तकनीशियनों की कोरोना वायसस के लिए जांच हुई, उनमें से 34 संक्रमित पाए गए। इनमें ज्यादातर मेकअप आर्टिस्ट थे, जो कलाकारों के करीबी संपर्क में आए। उन्होंने कहा कि हमें कलाकारों से अपनी कोविड-19 संबंधी जांच कराने का अनुरोध किया है जिससे फेडरेशन को शूटिंग वाला क्षेत्र कोविड-19 मुक्त क्षेत्र बनाने में मदद मिलेगी।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News