MCD Elections: राष्ट्रीय राजधानी में 2 दिसंबर से अगले तीन दिनों तक शराब की ब्रिकी पर रोक

punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2022 - 03:46 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगामी एमसीडी चुनावों के मद्देनजर शुक्रवार से रविवार तक ड्राई डे रहेगा। यानी दिल्ली में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। नगर निगम अधिकारी ने इसकी घोषणा की। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों  के लिए रविवार को मतदान होना है। मतगणना सात दिसंबर को होगी।

आबकारी विभाग ने घोषणा की है कि 7 दिसंबर को भी ड्राई डे मनाया जाएगा। एक अधिसूचना में दिल्ली आयुक्त (आबकारी) कृष्ण मोहन उप्पू ने बुधवार को कहा कि दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसरण में यह आदेश दिया जाता है कि 2 दिसंबर से 4 दिसंबर और 7 दिसंबर को ड्राई डे रहेगा।

बताया गया कि शुक्रवार से रविवार तक दुकानों, क्लबों, बार आदि में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा, 7 दिसंबर, 2022 (बुधवार) (वोटों की गिनती की तारीख) को भी ड्राई डे रहेगा। अधिसूचना में कहा गया है कि 250 वार्डों में निकाय चुनाव 4 दिसंबर को होने हैं, इसलिए ये फैसला लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News