चुंचुना गांव के घरों में आजादी के 77 साल बाद पहुंचा पीने का साफ पानी, ग्रामीणों में खुशी की लहर
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 05:19 PM (IST)
नेशनल डेस्क. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड के चुंचुना गांव में आजादी के 77 साल बाद पहली बार गांव के सभी घरों में नल से पीने का साफ पानी पहुंचा है। यह सफलता जल जीवन मिशन के तहत मिली है, जिसके तहत गांव के 105 घरों में नल कनेक्शन लगाए गए हैं। इससे पहले यह गांव नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सरकारी योजनाओं से वंचित था और ग्रामीणों को पीने का पानी लेने के लिए दूर-दराज तक जाना पड़ता था।
जल जीवन मिशन की सफलता
अब प्रशासन की सक्रियता के कारण गांव में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। सुरक्षा बलों के तीन कैंप क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं, जिसके कारण नक्सली गतिविधियां घट रही हैं। इससे गांव में सरकारी योजनाएं लागू हो रही हैं और लोग विकास के लाभ का अनुभव कर रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत अब ग्रामीणों को घर के नल से ही साफ पानी मिल रहा है, जिससे उनकी जीवनशैली में सुधार हुआ है।
अग्रिम योजनाएं
पीएचई विभाग के जिला अधिकारी पंकज जैन ने बताया कि चुंचुना गांव में जल संकट अब खत्म हो गया है। इसके अलावा जिले के अन्य गांवों में भी जल जीवन मिशन के तहत नल से पानी पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है। आने वाले समय में बलरामपुर जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों को साफ पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
ग्रामीणों की खुशी
नल से पानी मिलने के बाद गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें पानी के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। यह सुविधा उनके जीवन को आसान बना रही है।
जल जीवन मिशन क्या है?
जल जीवन मिशन का उद्देश्य पूरे ग्रामीण भारत के हर घर में नल के जरिए सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत पानी के स्रोतों का पुनः उपयोग और रिचार्ज करना भी अनिवार्य किया गया है, ताकि जल संकट से निपटा जा सके।