अहमदाबादः फिल्म 'पठान' के विरोध में बजरंग दल का हंगामा, मॉल में फाड़े शाहरुख के पोस्टर
punjabkesari.in Thursday, Jan 05, 2023 - 07:28 AM (IST)

नेशनल डेस्कः शाहरुख खान की फिल्म पठान का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होनी है। पर पठान रिलीज से पहले अहमदाबाद में मूवी के प्रमोशन को लेकर मॉल में हंगामा हो गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मॉल में आकर थियेटर में जमकर हंगामा किया।
#WATCH | Gujarat | Bajrang Dal workers protest against the promotion of Shah Rukh Khan's movie 'Pathaan' at a mall in the Karnavati area of Ahmedabad (04.01)
— ANI (@ANI) January 5, 2023
(Video source: Bajrang Dal Gujarat's Twitter handle) pic.twitter.com/NelX45R9h7
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद में वस्त्रापुर झील के पास अल्फा वन मॉल में पठान फिल्म का विरोध किया। जिसमें उन्होंने शाहरुख खान और अन्य स्टार कास्ट की तस्वीरों को नुकसान पहुंचाया। वहीं अगर यह फिल्म रिलीज हुई तो उन्होंने और उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
बता दें 12 दिसंबर को पठान फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज किया गया था। इस गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी पर विवाद खड़ा हो गया । कई संगठन का कहना है कि भगवा रंग आस्था का प्रतीक है। भगवा बिकिनी पहनकर दीपिका पादुकोण ने आस्था का अपमान किया है। बेशर्म रंग रिलीज के बाद से ही पठान को लेकर कई जगह विरोध किया जा रहा है। हालांकि, हाल ही में सेंसर बोर्ड ने पठान फिल्म में बदलाव के आदेश दिए हैं।