पहलगाम में 26 मासूमों की कुर्बानी नहीं भूलेगा कश्मीर, बैसरन घाटी में बनेगा भव्य स्‍मारक, CM उमर अब्दुल्ला का ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 12:45 AM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को घोषणा की कि सरकार पिछले महीने हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों की याद में पहलगाम के बैसरन में एक स्मारक बनाएगी। उन्होंने कहा कि भव्य और गरिमापूर्ण तथा सम्मानजनक स्मारक बनाने के लिए सुझाव मांगे जाएंगे। 

मुख्यमंत्री ने कहा, "हम पहले दिन से ही इस पर चर्चा कर रहे हैं... बैसरन में मारे गए 26 निर्दोष लोगों की याद में एक स्मारक बनाया जाएगा, जो एक स्थायी श्रद्धांजलि होगी और यह याद दिलाएगी कि उन्हें कभी भुलाया नहीं जाएगा।" पहलगाम में देश भर से आये ट्रैवल और टूर ऑपरेटर को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में पर्यटन को पुनर्जीवित करने के महत्व पर जोर दिया। 

उन्होंने कहा, "पहलगाम में आज हुई कैबिनेट बैठक में लोक निर्माण विभाग को इस स्मारक के लिए सैद्धांतिक मंजूरी देने के लिए अधिकृत किया गया।" घाटी में सुरक्षा चुनौतियों को स्वीकार करते हुए अब्दुल्ला ने सख्त कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए नुनवान बेस कैंप का भी दौरा किया, अधिकारियों से बातचीत की तथा तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए समन्वय के महत्व पर बल दिया। 

22 अप्रैल का हमला: एक काली छाया 
22 अप्रैल 2025 को बैसरन मैदान में हुए इस आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया था। पर्यटकों से भरी एक बस पर हुए अंधाधुंध फायरिंग में 26 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। यह घटना न केवल मानवीय त्रासदी थी, बल्कि राज्य की आर्थिक, सांस्कृतिक और पर्यटन छवि पर भी गहरा असर डाल गई। 

भावी कदम: सुरक्षा और साख की बहाली 
मुख्यमंत्री ने टूर ऑपरेटरों को आश्वस्त करते हुए बताया कि सरकार ने पर्यटकों की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए CCTV निगरानी, गश्त बढ़ाने, और इंटेलिजेंस तंत्र मजबूत करने जैसे कदम तेज़ी से लागू किए हैं। साथ ही, स्थानीय समुदायों को पर्यटन के संरक्षण में सहभागी बनाने पर भी जोर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News