मौत का तांडव: सनकी व्यक्ति ने पहले 2 मासूमों को मारा, फिर घर में लगा दी आग, 6 की मौत से मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 02:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बहराइच जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक सनकी व्यक्ति ने पहले दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर अपने ही घर में आग लगा दी। इस दर्दनाक घटना में आरोपी, उसकी पत्नी और दो बेटियों समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मौर्या ने बच्चों को घर बुलाकर उनसे लहसुन की कटाई का काम करवाया था। बाद में उसने गड़ासे से उनकी हत्या कर दी और शवों को घर के अंदर बंद कर आग के हवाले कर दिया। आग में घर के साथ-साथ ट्रैक्टर और बंधे हुए मवेशी भी जलकर राख हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे। इस दौरान गांव के लोग आग बुझाने की कोशिश करते दिखाई दिए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पूरे घटनाक्रम के पीछे की वजह जानने की कोशिश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News