स्टेज पर परफॉर्म करते हुए गिरे बादशाह? टेंशन में आए फैंन्स...वीडियो शेयर कर सिंगर ने बताया अपना हाल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 02:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सिंगर बादशाह को लेकर फैंस परेशान हो गए। दरअसल सोशल मीडिया पर उनके घायल होने का वीडियो वायरल हो रहा है। एक शख्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बादशाह स्टेज पर परफॉर्मकर रहे थे और उस दौरान उनका पैर फिसला और वह गिर गए। इसके साथ ही उसने लिखा- जरा संभलकर बादशाह। इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस को सिंगर की चिंता हो गई और बादशाह की हाल पूछने लगे।

 

वायरल वीडियो पर बादशाह ने खुद भी कमेंट किया और अपने हाल के बारे में अपडेट दिया। बादशाह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना वीडियो शेयर किया और लिखा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं और वो वीडियो उनका नहीं था। बादशाह ने वायरल वीडियो पर कमेंट किया कि भाई मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैं किसी स्टेज से नहीं गिरा। मेरे हाथ-पैर भी सब सही हैं। जो इंसान स्टेज से गिरा है आशा है कि वह भी ठीक हो।

 

बादशाह ने वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया और लिखा, 'यह इंसान मैं नहीं हूं, लेकिन यह जो भी है आशा है कि वह सेफ हो। इस वीडियो में फैंस कमेंट कर रहे हैं कि यह पंजाबी सिंगर एली मंगत हैं जो गिर गए। बादशाह के जवाब के बाद अब फैन्स ने थोड़ी राहत की सांस ली है कि उनके फेवरेट सिंगर ठीक और सही-सलामत हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News