8 लड़कियों की गंदी फोटो और वीडियो..., घर पर स्टूडेंट को बुलाकर करता था रेप, कोच का कांड आया सामने
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 11:26 AM (IST)

नेशलन डेस्क: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहां एक बैडमिंटन कोच को 16 साल की एक नाबालिग खिलाड़ी के साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कोच सुरेश बालाजी पर यह भी आरोप है कि उसने अपने मोबाइल फोन में आठ अन्य नाबालिग लड़कियों की नग्न तस्वीरें रखी थीं। इस घिनौनी हरकत का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता ने गलती से अपनी नानी के फोन से कोच को अपनी एक आपत्तिजनक तस्वीर भेज दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच कर रही है।
कोचिंग की आड़ में करता था शोषण
पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय आरोपी सुरेश बालाजी तमिलनाडु का रहने वाला है और बेंगलुरु के हुलिमावु इलाके में एक बैडमिंटन कोचिंग सेंटर में प्रशिक्षक के तौर पर काम करता था। पीड़िता पिछले दो साल से उसी कोचिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रही थी। आरोप है कि बालाजी ने प्रशिक्षण के बहाने कई बार लड़की को अपने घर बुलाया और वहां उसका यौन शोषण किया। उसने लड़की को धमकी भी दी थी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे जिसके चलते पीड़िता डर के मारे चुप रही।
नानी के फोन से खुली पोल
इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश तब हुआ जब पीड़िता अपनी छुट्टियों में अपनी नानी के घर गई हुई थी। वहां गलती से उसने अपनी नानी के मोबाइल फोन से सुरेश बालाजी को अपनी एक नग्न तस्वीर भेज दी। जब नानी ने वह तस्वीर देखी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत इस बारे में लड़की के माता-पिता को सूचित किया। अपनी बेटी के साथ हुई इस घिनौनी हरकत को जानकर माता-पिता गहरे सदमे में आ गए और बिना देर किए हुलिमावु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने तत्परता से की कार्रवाई
शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरेश बालाजी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया और जब उसकी जांच की गई तो उसमें 13 से 16 साल की आठ अन्य नाबालिग लड़कियों की नग्न तस्वीरें और वीडियो मिले। इस खुलासे के बाद पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने कोचिंग सेंटर में आने वाली कई और लड़कियों को भी अपना शिकार बनाया होगा। शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि बालाजी लड़कियों को बहला-फुसलाकर या डरा-धमकाकर उनका यौन शोषण करता था।
आरोपी पुलिस हिरासत में जांच जारी
फिलहाल आरोपी सुरेश बालाजी को आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस पीड़ित लड़कियों के बयान दर्ज कर रही है और मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि उन्हें आशंका है कि इस मामले में और भी पीड़ित लड़कियां सामने आ सकती हैं और पुलिस हर संभावित पीड़ित तक पहुंचने और उन्हें न्याय दिलाने की पूरी कोशिश कर रही है।