धरती की जन्नत में आई बहार, सुहावने मौसम का आनंद लेने के लिए खुला बदामवारी बाग
punjabkesari.in Monday, Mar 22, 2021 - 01:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: धरती की जन्नत कश्मीर में हर मौसम अपनी आन बान शान के साथ दस्तक देता है। पर्यटकों से भरी रहने वाली इस खूबसूरत वादी में बहार ने दस्तक दे दी है। नगीन झील के किनारे ऐतिहासिक बादामवारी बाग में बादाम के पेड़ों पर फूल खिलें ताे समझ लो कि वहां बहार ने दस्तक दे दी है।
कश्मीर की परंपरा के मुताबिक सुहावने मौसम के स्वागत के लिए बादामवारी बाग को लोगों को खाेल दिया गया है। पर्यटन विभाग द्वारा ओपचारिक तोर पर खोले गए इस बाग को देखने के लिए दूर से दूर से लोग आते हैं। पर्यटन विभाग के सचिव सर्मत हफीज ने बताया कि इस बाग में लगे पेड़ों के फूलों से बहार आने का पता चलता हैं और इसी समय से इस बाग को खोला जाता है।
इस सुगंधित बाग को कश्मीरी भाषा में बादाम वर के नाम से भी जाना जाता है। बादावरी के उद्घाटन समारोह के दौरान कश्मीर घाटी के स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक लोक गीतों जैसे कश्मीर रउफ के रूप में समूह, नृत्य सहित कई सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। पिछले साल कोरोना संकट के कारण बादाम खिलने के बावजूद इस बाग को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था।
बाग में आए पर्यटक ने बताया कि हम यहां पहली बार आए हैं। यहां बहार देखकर हमें बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि यह बाग बहुत अच्छा है। यहां बहुत सारे फूल हैं खासकर बादाम के फूल। इन्हें देखने के लिए लोगों को यहां आना चाहिए। यह एक पारंपरिक ऐतिहासिक जगह है, जहां देश विदेश से लोग आते हैं।