बैक टू विलेज के तीसरे चरण पर बोले मनेाज सिन्हा-लोगों से जमीनी स्तर पर जुड़ रहा है प्रशासन

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 01:14 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों से शांति बहाली में सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि आम निवासियों और सुरक्षा बलों के खिलाफ हिंसा या उनकी हत्या की बिना किसी लाग-लपेट के समान रूप से निंदा की जानी चाहिये।

 

'बैक टू विलेज-3' यानि गांवों से जुड़ने के कार्यक्रम के तीसरे चरण के तीसरे दिन सिन्हा ने दक्षिण कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित अश्ठल पंचायत हल्के का दौरा किया। उन्होंने कहा कि बैक टू विलेज के तीसरे चरण के कार्यक्रम का मेनमक्सद प्रशासन को जमीनी स्तर पर लोगों से जोड़ना है। उन्होंने कह कि गांवों के लोग सीधे तौर पर प्रशासन के अधिकारियोंसे बात कर उन्हें अपनी परेशानियां सुना सकते हैं और उनका हल निकाला जा सकता है।

 

उपराज्यपाल ने वहां सभा को संबोधित करते हुए कहा, ' निर्दोष लोगों के खिलाफ हिंसा या उनकी हत्या की बिना किसी लाग-लपेट के निंदा की जानी चाहिये, फिर चाहे वे आम नागरिक हों या फिर सुरक्षा बल। मैं आप सभी से शांति में सहयोग देने की अपील करता हूं। प्रगति और शांति के अवसरों की कोई कमी नहीं है।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News