बाबरी विध्वंस केस: फैसला सुनाने के बाद आज ही रिटायर हो जाएंगे सीबीआई अदालत के जज

punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2020 - 12:17 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सीबीआई की विशेष अदालत 1992 में मुगलकालीन बाबरी मस्ज्दि ढहाए जाने के मामले पर बहुप्रतिक्षित फैसला बुधवार को सुनाएगी। इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी सहित 32 आरोपी हैं। विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश एस के यादव ने 16 सितंबर को इस मामले के सभी 32 आरोपियों को फैसले के दिन अदालत में मौजूद रहने को कहा था। आरोपियों में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती, उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के अलावा विनय कटियार और साध्वी रितंभरा शामिल हैं। वहीं बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में फैसला सुनाने के साथ ही सीबीआई के स्‍पेशल जज सुरेन्‍द्र कुमार रिटायर हो जाएंगे। उनके कार्यकाल का आज अंतिम दिन है।

 

फैसला सुनाने के बाद शाम 5 बजे वह रिटायर हो जाएंगे। यह संयोग है कि वह अपने कार्यकाल के अंतिम दिन ऐसे मामले में फैसला सुनाने जा रहे हैं जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं। वैसे विशेष जज सुरेन्‍द्र कुमार को पिछले साल ही रिटायर हो जाना था लेकिन इस मामले की सुनवाई के चलते उन्‍हें एक साल का सेवा विस्‍तार दिया गया था। केंद्रीय एजेंसी सीबीआई ने इस मामले में 351 गवाह और करीब 600 दस्तावेजी सुबूत अदालत में पेश किए। इस मामले में कुल 48 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया था जिनमें से 17 की मामले की सुनवाई के दौरान मृत्यु हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News