भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाबा चमलियाल मेला रद्द

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 10:58 PM (IST)

जम्मूः जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के दोनों ओर लगने वाला वार्षिक बाबा चमलियाल मेला इस साल कोरोना वायरस महामारी के चलते रद्द कर दिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिला प्रशासन ने बाबा चमलियाल धर्मस्थल के प्रबंधन को इस फैसले से अवगत करा दिया है। 

धर्मस्थल के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष बिल्लू चौधरी ने कहा, ''जिला प्रशासन ने इस साल कोविड-19 महामारी के चलते मेला आयोजित नहीं करने का फैसला लिया है।'' उन्होंने कहा कि प्रबंधन गांववासियों की ओर से चादर चढ़ाएगा और कोविड-19 के खात्मे के लिये विशेष प्रार्थना करेगा। बाबा चमलियाल धर्मस्थल जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ सेक्टर में शून्य रेखा के निकट स्थित है, लिहाजा इसमें देश के विभिन्न इलाकों के अलावा पाकिस्तान से भी श्रद्धालु आते हैं। तीन दिवसीय यह मेला इस सप्ताह के अंत में आयोजित होना था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News