बाबा बागेश्वर की सनातन पर लिखी पुस्तक का दिल्ली में विमोचन, जमीयत व ओवैसी पर बाबा का तीखा हमला

punjabkesari.in Saturday, Feb 03, 2024 - 10:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बागेश्वर पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र शास्त्री महाराज ने सनातन धर्म को लेकर एक पुस्तक लिखी है जिसके जरिए सनातन धर्म के तमाम आयामों को विस्तार पूर्वक समझाया गया है। 'सनातन धर्म क्या है' नाम से लिखी गई इस पुस्तक में धीरेंद्र शास्त्री जी ने हिंदू धर्म के तमाम आयामों को कवर किया है और इस पुस्तक के जरिए धीरेंद्र शास्त्री जी ने सनातन धर्म की विस्तार पूर्वक व्याख्या की है कि आखिर इस धर्म के मूल में क्या है। 
PunjabKesari
दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ़ इंडिया में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से इस पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक विमोचन के इस कार्यक्रम में परमार्थ निकेतन के संत चिन्मयानन्द जी, राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, दिल्ली बीजेपी पूर्व अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी व बीजेपी नेता नीलकांत बक्शी मौजूद रहे। 
PunjabKesari
कार्यक्रम में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बागेश्वर पीठाधीश्वर ने कहा कि यह किताब कोयंबटूर के 5 दिन के एकांतवास में लिखी गई है और वह देश भर में हो रही लव जिहाद जैसी घटनाओं से आहत थे इसलिए यह किताब लिखने का उनके मन में विचार आया...बाबा बागेश्वर ने कहा कि सनातन धर्म के सब हैं और सनातन धर्म सबका है क्योंकि अकेले सनातन धर्म में भगवान कृष्ण ने कहा है कि मैं ईश्वर हूं बाकी किसी मत या संप्रदाय के प्रमुख ने अपने को या तो ईश्वर का दूत कहा है या फिर ईश्वर का पुत्र..बाबा बागेश्वर ने दावा किया कि उनके द्वारा लिखित पुस्तक पढ़ने के बाद सनातन धर्म के लाखों विरोधियों के बीच आप ललकार कर बता पाएंगे कि हमारे धर्म में यह विशेषताएं हैं ऐसे में यह पुस्तक अवश्य पढ़ी जानी चाहिए। 
PunjabKesari
बाबा बागेश्वर ने अपने इस मिशन को विस्तार देते हुए कहा कि उनकी इच्छा है कि स्कूल के बच्चों के बस्तों में उनकी पुस्तक विशेष स्थान पाए यही उनकी कोशिश है, साल भर में एक एग्जाम हो ताकि बच्चे सनातन धर्म में रुचि ले सकें। मध्यप्रदेश के कुछ  स्कूल में ऐसी बात भी चल रही है। बाबा बागेश्वर ने कहा कि वैश्विक संदर्भ को ध्यान में रखते हुए इस पुस्तक को अंग्रेजी मराठी समेत तमाम विषयों में अनुदित किया जाएगा। 
PunjabKesari
काशी मुद्दे पर जिस तरह से लगातार जमीयत अपना विरोध दर्ज कर रही है ऐसे में बाबा बागेश्वर ने मंच से हुंकार भरते हुए कहा कि नंदी महाराज निकल पड़े हैं, मुस्लिम पक्ष को न्याय प्रणाली को कटघरे में खड़ा नहीं करना चाहिए.. अब शंकर जी भी काशी से निकाल कर रहेंगे यह तय है मुस्लिम समाज को भाईचारे का ध्यान रखते हुए काशी और मथुरा स्वत ही हिंदू समाज को दे देनी चाहिए।

जमीयत व ओवैसी के द्वारा लगातार किये जा रहे विरोध को आड़े हाथों लेते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि जब मंदिर टूट कर मस्जिद बना रहे थे तब मस्त लग रहा था और अब मंदिर की जगह मंदिर बन रहा है तो दस्त लग रहा है। 

धीरेंद्र शास्त्री जी के इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने सनातन धर्म की गहनता प्राचीनता व वैज्ञानिकता पर एक संबोधन दिया व यह बताया कि आखिर किस तरह ज्योतिष के विज्ञान की प्राचीनता से सनातन धर्म भविष्य की आहट को पकड़ लेता है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अपनी शैली में गीत के जरिए 'सनातन क्या है' विषय को श्रोताओं को समझाया... साथ ही भाजपा नेता नीलकांत बख्शी ने कहा कि पहले बागेश्वर धाम में इस किताब का विमोचन होना था मगर उनके आग्रह पर इस किताब का विमोचन दिल्ली में किया गया ताकि देश की राजधानी से सनातन विरोधियों व प्रेमियों दोनों को एक संदेश जा सके कि आखिर धर्म क्या है। 

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में बागेश्वर धाम की हो रही कथा में फ्री में श्रोताओं के बीच पुस्तक की 10,000 प्रतियां भी बांटी गई व आगे भी इस पुस्तक को लाखों हाथों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी बीजेपी सांसद मनोज तिवारी व भाजपा नेता नीलकांत बक्शी को सौंप गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News