दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों पर भड़के बाबा बागेश्वर, बोले- सजा नहीं, सीधे फाँसी दो
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 03:55 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट मामले में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का गुस्सा फूटा है। धीरेंद्र शास्त्री ने इस घटना को 'निंदनीय और अमानवीय' बताते हुए, पकड़े गए सभी दोषियों के लिए 'सजा नहीं, बल्कि सीधे फाँसी' की माँग की है।
हम न डरेंगे, न रुकेंगे, न झुकेंगे
बाबा बागेश्वर ने अपने संबोधन में कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय और अमानवीय है। उन्होंने पीड़ितों के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि "जिनका शरीर पूरा हुआ है, उन्हें भगवान अपने चरणों में स्थान दें।"

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से भारतीयों को डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उन्होंने दृढ़ता से कहा, "हम न डरेंगे, न रुकेंगे, न झुकेंगे।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी चल रही पदयात्रा बिना किसी भय के जारी रहेगी।
दोषियों को फाँसी की माँग
बाबा बागेश्वर ने भारत सरकार और कानून व्यवस्था में विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि जाँच एजेंसियाँ अपना काम कर रही हैं। साथ ही, उन्होंने एक कड़ी माँग रखी कि "पकड़े गए दोषियों को फाँसी दी जाए।" उनका यह बयान दिल्ली ब्लास्ट के बाद दोषियों के लिए सख्त से सख्त सज़ा की बढ़ती सार्वजनिक माँग को दर्शाता है।
