अयोध्या: हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे राम मंदिर के दर्शन, देना होगा इतना किराया
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 04:25 PM (IST)
नेशनल डेस्क: अयोध्या में बने राम मंदिर में जाने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अगर आप मंदिर का एरियल व्यू देखना चाहते हैं तो जल्द ही इस सुविधा का फायदा भी उठा सकते हैं। आपको बता दें कि यूपी सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर का एरियल दर्शन कराने का फैसला किया है। सरकार जल्द ही इस योजना को शुरु करने वाली है।
इतना होगा किराया-
फिलहाल अयोध्या के राम मंदिर में यदि आप हेलीकॉप्टर के ज़रिए जाते हैं तो उसका किराया प्रति व्यक्ति 4130 रुपये है। ऐसे एरियल व्यू से दर्शन के लिए भी इतने ही पैसे देने होंगे। सरकार ने फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया कितना भुगतान करना होगा और आपको कितनी देर के लिए हेलीकॉप्टर से घुमाया जाएगा।
2025 तक पूरा मंदिर का निर्माण कार्य-
अयोध्या में राम मंदिर में कंस्ट्रक्शन का काम पूरा नहीं हुआ। उम्मीद है साल 2025 तक पूरा होगा। हालांकि 2024 की शुरुआत में पीएम द्वारा इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का गई थी।
महाकुंभ में भी मिल सकती है एरियल व्यू की सुविधा-
सूत्रों के मुताबिक, यूपी सरकार राम मंदिर के दर्शन के जैसा ही प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए भी दर्शन कराने की योजना बना रही है। हालांकि, इस पर सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही इस बारे में घोषणा की जा सकती है। यदि यह योजना लागू होती है, तो श्रद्धालु कुंभ में स्नान करने के बाद महाकुंभ का एरियल व्यू भी ले सकेंगे। फिलहाल, इस सुविधा के लिए कितनी रकम खर्च करनी होगी, इसका निर्णय नहीं लिया गया है। यह योजना अभी शुरुआती चरण में है, लेकिन सरकार जल्द ही इस पर कोई महत्वपूर्ण घोषणा कर सकती है।