बिहार चुनाव से पहले अमित शाह का ''सीतामढ़ी कार्ड''! बोले- मां जानकी मंदिर बनने पर अयोध्या से चलेगी वंदे भारत

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 01:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को शिवहर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर करारा हमला किया और सीतामढ़ी के लिए बड़ी घोषणा की। अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने मां सीता की जन्मस्थली को नमन करते हुए की, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है।

सीतामढ़ी के लिए शाह की बड़ी घोषणा

गृह मंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी के धार्मिक और विकास संबंधी महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “जिस दिन सीतामढ़ी में मां जानकी का भव्य मंदिर बनेगा, उसी दिन अयोध्या से लेकर सीतामढ़ी तक वंदे भारत ट्रेन भी शुरू कर दी जाएगी।”उन्होंने जोर देकर कहा कि सीतामढ़ी और अयोध्या का धार्मिक संबंध बहुत गहरा है, और अब यह संबंध विकास की गाड़ी से भी जुड़ जाएगा।

PunjabKesari

राम मंदिर और विपक्ष पर तीखा प्रहार

अमित शाह ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर विपक्ष को घेरा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने सराहना करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन चुका है, जिसे बनने से 'लालू एंड कंपनी' ने 550 सालों तक रोके रखा था।

एनडीए की एकजुटता बनाम महाठगबंधन की लड़ाई

शाह ने दावा किया कि 14 नवंबर को जब मतगणना होगी, तब दोपहर एक बजे तक लालू-राहुल एंड कंपनी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए पर भरोसा करेगी और राज्य में विकास होता रहेगा। उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए की पांचों पार्टियां ठीक पांडवों की तरह सभी 243 सीटों पर एकजुट होकर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि दूसरी ओर महाठगबंधन में खुद उनके नेताओं को नहीं पता कि कौन किस सीट से चुनाव लड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News