बड़ा हादसा टला: साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलटा ऑटो रिक्शा, VIDEO हुआ वायरल
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 06:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के पाटन जिले में मुदाना गाँव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा ने अचानक सड़क पार कर रहे एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि सवारियों से भरा ऑटो रिक्शा भी पलट गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा टल गया।
क्या हुआ हादसे में?
हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक साइकिल सवार व्यक्ति अचानक सड़क पर मुड़कर उसे पार करने की कोशिश करता है। उसी समय सामने से तेज रफ्तार में आ रहा एक ऑटो रिक्शा उससे टकरा जाता है।
टक्कर के बाद साइकिल सवार और ऑटो दोनों ही पलट जाते हैं। ऑटो रिक्शा में बैठे यात्री भी सड़क पर गिर जाते हैं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच जाती है। आस-पास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं।
પાટણમાં રિક્ષા અને સાયકલ વચ્ચે અકસ્માત,
— Benefit News 24 (@BenefitNews24) August 4, 2025
સાયકલ સવાર રસ્તો ક્રોસ કરતી વખતે થયો અકસ્માત.
રિક્ષાના મુસાફરો અને સાયકલ સવારને સામાન્ય ઈજાઓ.
CCTVમાં આ ઘટના કેદ થઈ. #પાટણ #અકસ્માત #cctvvideo pic.twitter.com/UTTwafxhDo
सभी को आईं मामूली चोटें
स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस हादसे में साइकिल सवार और ऑटो रिक्शा में बैठे यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं लगी। लोगों ने तुरंत सभी घायलों को संभाला और उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाया, जहाँ उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। यह घटना सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाने और अचानक सड़क पार करने के खतरों को दर्शाती है।