आज भाजपा में शामिल होंगे औरंगजेब के पिता

punjabkesari.in Sunday, Feb 03, 2019 - 12:37 AM (IST)

जम्मूः सेना के शहीद जवान औरंगजेब के पिता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होगें। प्रधानमंत्री करोड़ों रूपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ करने के लिए तीन फरवरी को जम्मू-कश्मीर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
PunjabKesari
आतंकवादियों ने जून 2018 को औरंगजेब का अपहरण करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। शहीद जवान के पिता मोहम्मद हनीफ ने शनिवार को यहां कहा,‘‘कोई भी राजनीतिक दल अच्छा अथवा बुरा नहीं होता है। मुझे भाजपा की विचारधारा पंसद है। यह पार्टी गरीब और आम जनता के लिए काम कर रही है। मेरी अंतरात्मा से इस पार्टी में शामिल होने की आवाज आयी और मैं इसमें शामिल हो रहा हूं।’’
PunjabKesari
हनीफ ने बिना किसी राजनीतिक दल की आलोचना करते हुए कहा,‘‘ कोई यह भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि कौन -सी पार्टी सत्ता में आयेगी लेकिन मुझे यह सरकार पसंद है। यह सरकार गरीबों और आम लोगों की हितैषी है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ औरंगजेब देश का पुत्र था और उसने देश के गौरव के लिए कुर्बानी दी। मुझे इस बात का बहुत दुख है कि मेरे बेटे के शहीद होने के मौके पर क्षेत्रीय दल( पीपुल्स डेमोक्रेटिक और और नेशनल कांफ्रेंस) हमारे पास नहीं आये। रक्षा मंत्री सीमारमण हमारे पास आयीं।
PunjabKesari
राज्य में शासन करने वाले दल को सबसे पहले हमारे पास आना चाहिए था और यह उनका कर्तव्य भी था क्योंकि हमने उन्हें चुना था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’’ उन्होंने कहा,‘‘ मुझे अपने बेटे की शहादत पर नाज है। मैं चाहता हूं कि इस राज्य का प्रत्येक युवक देश के लिए आगे आयें।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News