इस दिन भारतीय बाजार में दस्तक देगी Audi RS Q8 Facelift, कंपनी ने किया तारीख का ऐलान
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 03:39 PM (IST)
ऑटो डेस्क. Audi RS Q8 का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में 17 फरवरी 2025 को लॉन्च होने जा रहा है। यह नया वर्जन मौजूदा मॉडल से कई मायनों में बेहतर होगा। इसमें नए एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन के अलावा एक पावरफुल इंजन भी मिलेगा। चलिए जानते हैं इस गाड़ी के बारे में...
एक्सटीरियर
इस गाड़ी में नया 3D हनीकॉम्ब पैटर्न वाली ब्लैक ग्रिल, फ्रंट लिप पर कार्बन फाइबर एलिमेंट्स और एयर वेंट्स दिए जा सकते हैं। ड्राइविंग के दौरान बेहतर विजिबिलिटी के लिए इसमें LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स और OLED टेललाइट्स भी हो सकती हैं। इसके अलावा 22 इंच और 23 इंच के व्हील्स का ऑप्शन भी मिलेगा।
इंटीरियर
Audi RS Q8 Performance में स्पोर्ट सीट्स प्लस होंगे, जो रेस-टेक्स अपहोल्स्ट्री के साथ अतिरिक्त आराम और सपोर्ट देंगे। इसके केबिन में डुअल-स्क्रीन सेंटर कंसोल के साथ RS ड्राइव मोड, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक आरामदायक इन्वायरनमेंट मिलेगा। इसके अलावा एक्टिव रोल स्टेबिलाइजेशन, ऑल-व्हील स्टीयरिंग, अडेप्टिव एयर सस्पेंशन और नया क्वाट्रो स्पोर्ट डिफरेंशियल बॉडी रोल को भी शामिल किया जा सकता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
Audi RS Q8 facelift में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिल सकता है, जो 631 bhp की पावर और 850 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा, जो मौजूदा मॉडल (591 bhp और 800 Nm) से ज्यादा होगा। इसके साथ ही इसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी हो सकता है। यह कार मात्र 3.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 305 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।
कीमत
Audi RS Q8 Performance की भारत में एक्स-शोरूम कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Lamborghini Urus SE और Porsche Cayenne GTS से होगा।