अतुल सुभाष की पत्नी निकिता ने किया बड़ा खुलासा- ''मैं शादी से खुश थी, लेकिन मेरी मां ने ही मुझे...''
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 06:28 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में धीरे- धीरे कई खुलासे हो रहे हैं। अब हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया ने एक हैरानीजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी शादी से खुश थी, लेकिन मेरी मां ने ही मुझे सास-ससुर के खिलाफ भड़काया है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निकिता ने ये शादी अपनी मां- पिता के दबाव में आकर की थी। उन्होंने कहा कि उनके पिता पिछले 10 वर्षों से हार्ट पेशेंट थे और उनका इलाज इलाज एम्स में चल रहा है। पिता की बीमारी के चलते उसने ये फैसला लिया। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शादी के बाद उन्हें ससुराल में प्रताड़ित किया गया। निकिता ने अपनी मां निशा सिंघानिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे उन्हें दिन में 5-6 बार फोन कर ससुरालवालों के खिलाफ भड़काती थीं।
अतुल ने अपनी मौत से पहले एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता और उनके परिवार पर प्रताड़ना के साथ- साथ वसूली के आरोप लगाए थे। इसके साथ ही उन्होंने एक 24 पेजों का सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी मौत के कारणों के बारे में बताया था।