DU छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश: बस से उतरी युवती गई टाॅयलेट, तभी वहां मौजूद चार युवकों ने जबरदस्ती खेतों में खींचकर...

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 01:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क : यूपी के मैनपुरी जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की छात्रा के साथ छेड़छाड़ और रेप की कोशिश की गई। यह मामला मैनपुरी के भोगांव कोतवाली क्षेत्र में स्थित GT रोड के एक ढाबे का है।

क्या है पूरा मामला?

मूल रूप से प्रतापगढ़ की रहने वाली छात्रा दिल्ली यूनिवर्सिटी से B.Sc की पढ़ाई कर रही है। वह किसी जरूरी काम से रोडवेज बस से दिल्ली जा रही थी। रास्ते में बस मैनपुरी के भोगांव क्षेत्र में स्थित एक ढाबे पर थोड़ी देर के लिए रुकी। इसी दौरान छात्रा टॉयलेट जाने के लिए बस से उतरी। जैसे ही छात्रा ढाबे के पास टॉयलेट के लिए गई, तभी वहां पहले से मौजूद चार युवकों ने उसे पकड़ लिया और जबरदस्ती खेतों की ओर खींचने की कोशिश की। उन्होंने छात्रा से छेड़छाड़ की और दुष्कर्म करने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें - Government Job: ESIC में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सुनहरा मौका, 243 पदों पर निकली भर्ती; इतनी तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

यात्रियों और कर्मचारियों ने दिखाई बहादुरी

छात्रा ने शोर मचाया तो ढाबे पर मौजूद अन्य यात्री और कर्मचारी तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़े। उन्होंने चारों आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान सुनील कुमार, नारायण, विशाल और दिनेश के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें - Heavy Rain Alert: इन 38 जिलों में भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी, 5 अगस्त तक...

पुलिस का बयान

मामले पर बात करते हुए ASP सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया, 'दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा रोडवेज बस से दिल्ली जा रही थी। भोगांव के पास एक ढाबे पर बस रुकी, जहां छात्रा टॉयलेट के लिए उतरी। तभी चार युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की और रेप की कोशिश की। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है, और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'

मामला गंभीर, आगे की कार्रवाई जारी

यह मामला बेहद गंभीर है और पुलिस पूरे घटनाक्रम की तहकीकात कर रही है। छात्रा को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाल रही है ताकि घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोगों की पहचान की जा सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News