ए पप्पा… ए पप्पा… कहती रही बेटी फिर पलभर में सब हो गया बर्बाद, एक पत्थर ने छीन ली मां-बाप की दुनिया

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 01:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना घटी। विजयपुरा-रायचूर पैसेंजर ट्रेन पर अज्ञात लोगों द्वारा की गई पत्थरबाजी में चार साल की एक मासूम बच्ची की जान चली गई। मृत बच्ची की पहचान शिवानी उर्फ आरोही अजित कांगरे के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ट्रेन पर पत्थर किसने फेंके।

धार्मिक यात्रा से लौट रहा था परिवार

पीड़ित बच्ची आरोही अपने परिवार के साथ एक धार्मिक यात्रा से वापस अपने गांव होसनल तालुका जा रही थी। वे विजयपुरा-रायचूर पैसेंजर ट्रेन में सवार थे। जब उनकी ट्रेन सोलापुर के होटगी गांव के इलाके से गुजर रही थी तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने चलती ट्रेन पर पत्थर मारा। दुर्भाग्यवश वह पत्थर सीधा खिड़की के पास बैठी छोटी सी आरोही के सिर पर लगा।

टिकेकरवाड़ी स्टेशन के पास हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार कर्नाटक से आ रही विजयपुरा-रायचूर पैसेंजर ट्रेन टिकेकरवाड़ी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी जो सोलापुर शहर के पास एक छोटा स्टेशन है। आरोही उस समय खिड़की के पास बैठी हुई थी शायद बाहर का नज़ारा देख रही थी कि अचानक यह हादसा हो गया।

 

यह भी पढ़ें: वर्दी हुई कलंकित: पूछताछ के नाम पर हुई बर्बरता, कहा- साहब! इंस्पेक्टर ने मेरे प्राइवेट पार्ट में...

 

खून से लथपथ बच्ची अस्पताल में मृत घोषित

पत्थर का वार इतना तेज था कि मासूम आरोही के सिर से तुरंत खून बहने लगा। घबराए हुए माता-पिता अपनी बच्ची को फौरन सोलापुर के एक सरकारी अस्पताल ले गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद आरोही को मृत घोषित कर दिया।

पिता का हृदयविदारक विलाप

अस्पताल में अपनी प्यारी बेटी को खोने के बाद आरोही के पिता का दर्दनाक विलाप सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। रोते हुए उन्होंने कहा, “ए पप्पा… ए पप्पा… कहती रही मेरी बेटी… मेरी जान चली जाती तो भी चलता, पर मेरी बेटी क्यों… “ उनके इन शब्दों से उनकी गहरी पीड़ा और दुख साफ झलक रहा था।

रेलवे सुरक्षा पर उठे सवाल, पुलिस जांच में जुटी

इस दुखद घटना ने एक बार फिर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की गहन जांच शुरू कर दी है। यह भी याद दिलाना ज़रूरी है कि इसी तरह की एक घटना पहले भी हो चुकी है। 

जनवरी के पहले हफ्ते में मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर भी पत्थरबाजी की गई थी जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर चिंताएं और बढ़ जाती हैं। फिलहाल पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस मासूम बच्ची की जान लेने वाला पत्थर किसने और क्यों फेंका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News