Delhi Metro: दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो की सेवाएं, जानिए कितने बजे से होंगी शुरू
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 07:46 PM (IST)

नई दिल्ली: डीएमआरसी ने मंगलवार को कहा कि 14 मार्च को होली के अवसर पर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 2.30 बजे तक ट्रेन सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। इसके बाद सभी लाइनों पर सामान्य सेवाएं शुरू होंगी।
दोपहर 2.30 बजे सेवाएं शुरू होंगी- DMRC
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा, "होली के दिन 14 मार्च को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 2.30 बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।" डीएमआरसी ने कहा कि सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से दोपहर 2.30 बजे सेवाएं शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने गोल्डन लाइन परियोजना के चौथे चरण के तहत एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। किशनगढ़ और वसंत कुंज स्टेशनों के बीच सुरंग बनाने का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। यह सुरंग तुगलकाबाद से एयरोसिटी तक जाने वाले कॉरिडोर का हिस्सा है, जो दिल्ली मेट्रो के विस्तार में एक महत्वपूर्ण कदम है।
वसंत कुंज स्टेशन पर पूरी हुई खुदाई
DMRC ने जानकारी दी कि वसंत कुंज स्टेशन साइट पर सुरंग बनाने का काम पूरा कर लिया गया है। खुदाई के इस कार्य में एक विशाल सुरंग खोदने वाली मशीन (TBM) का उपयोग किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों और बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर और राज्य मंत्री तोखन साहू भी शामिल रहे।
यात्रियों को क्या फायदा होगा?
गोल्डन लाइन के इस विस्तार से दिल्लीवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। तुगलकाबाद से एयरोसिटी तक यात्रा करने वालों के लिए यह मेट्रो लाइन एक तेजी, सुविधा और आराम भरा सफर सुनिश्चित करेगी। DMRC का यह प्रयास दिल्ली मेट्रो नेटवर्क को और मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।