65 साल की उम्र में मशहूर वकील हरीश साल्वे बने दूल्हा, 38 साल बाद रचाई दूसरी शादी
punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 02:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के जाने माने वकील और भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल 65 साल की उम्र में दूसरी शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपनी दोस्त और कलाकार 56 वर्षीय कैरोलिन से आज शादी रचा ली है। साल्वे ने इस साल की शुरुआत में अपनी 38 साल पुरानी शादी को तोड़ते हुए मीनाक्षी साल्वे से तलाक ले लिया था।
कैरोलीन ब्रिटिश कलाकार हैं और उनकी एक बेटी भी है। हरीश साल्वे और मीनाक्षी की भी दो बेटियां भी हैं। बड़ी बेटी का नाम साक्षी है और छोटी का नाम सानिया है। खबरों की मानें तो हरीश साल्वे और कैरोलिन की मुलाकात आर्ट एग्जीबिशन में हुई थी दोनों पहले दोस्त बने और फिर उन दोनों के बीच रिश्ता इतना गहरा हो गया कि उन्होंने शादी करने का फैसला ले लिया।
हरीश साल्वे ने बताया था कि 'कैरोलिन एक आर्टिस्ट हैं, मेरी उनसे मुलाकात एक आर्ट इवेंट के दौरान हुई थी। मैं बुरे दौर से गुजर रहा था, वो मेरा सहारा बनी। हम दोनों के बीच थिएटर और क्लासिकल म्यूजिक को लेकर बातें होती थीं। साल्वे ने दो साल पहले ही ईसाई धर्म अपना लिया है, इसलिए ये शादी लंदन के एक चर्च में ईसाई धर्म के रीति रिवाज से हुई।
इस शादी समारोह में सिर्फ 15 खास लोग ही शामिल हुए, जिसमें दोनों परिवारों के लोग और कुछ खास दोस्त हैंं। बता दें कि हरीश साल्वे देश के सबसे महंगे वकीलों में से एक है। वह इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत की ओर से कुलभूषण जाधव की पैरवी कर चुके हैं।देश दुनिया के नामी उद्योगपतियों और कंपनियों वोडाफोन, रिलायंस, मुकेश अंबानी, रतन टाटा जैसे सभी बड़े नामों के कानूनी मामलों की कोर्ट में नुमाइंदगी भी साल्वे ने ही की है।