Assembly Elections: BJP में शामिल हुए महाराणा प्रताप के वंशज, PM मोदी की तारीफ में कही यह बात
punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2023 - 05:02 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_10image_17_01_28750483917103-20231017086l.jpg)
नेशनल डेस्कः राजस्थान विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले मंगलवार को महाराणा प्रताप सिंह के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ और करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी के पुत्र भवानी सिंह कालवी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। दोनों ने भाजपा की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सी पी जोशी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली।
भाजपा में शामिल होने के बाद दोनों नेताओं ने पार्टी की सराहना की। मेवाड़ ने इस बात पर जोर दिया कि लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम और दूरदर्शी नेतृत्व का समर्थन करना चाहिए। मेघवाल ने विश्वास जताया कि राजस्थान की जनता कांग्रेस को बेदखल कर भाजपा को सत्ता में लाएगी। कालवी एक मशहूर पोलो खिलाड़ी भी रहे हैं, जबकि मेवाड़ के पिता महेंद्र सिंह मेवाड़ 1989 में चित्तौड़गढ़ से भाजपा के टिकट पर सांसद बने थे। दोनों राजपूत समुदाय से हैं।
भाजपा में शामिल होने के बाद दोनों नेताओं ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राजस्थान में नेता विपक्ष राजेंद्र राठौड़ मौजूद रहे। बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव हैं। पिछले हफ्ते चुनाव आयोग ने राजस्थान समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग होगी।