राजनीति में बड़ा उलटफेर: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP में हुए शामिल
punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2024 - 09:20 AM (IST)
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में एक बड़ा उलटफेर हुआ है। दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे और वर्तमान में बांद्रा पूर्व सीट से कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (अजित गुट) में शामिल होकर नई शुरुआत की है। एनसीपी में शामिल होते ही अजित पवार ने जीशान को बांद्रा पूर्व सीट से ही चुनाव लड़ने के लिए टिकट भी दे दिया है।
जीशान सिद्दीकी अब कांग्रेस छोड़कर एनसीपी के चुनाव चिन्ह 'घड़ी' के साथ मैदान में उतरेंगे। यह निर्णय महाराष्ट्र की राजनीतिक समीकरणों पर असर डाल सकता है, क्योंकि बांद्रा पूर्व क्षेत्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की सहयोगी पार्टी शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने पहले से ही वरुण देसाई को इस सीट से टिकट दे रखा है। इस स्थिति में महा विकास अघाड़ी के दो प्रमुख दलों के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है।
माना जा रहा है कि जीशान के इस कदम से एनसीपी अजित पवार गुट को बांद्रा पूर्व सीट पर मजबूती मिलेगी, साथ ही महा विकास अघाड़ी की एकजुटता पर भी सवाल उठ सकते हैं।