विधानसभा चुनाव 2022: सिसोदिया बोले, गोवा में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 03:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) अगले साल 2022 में गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव में किसी भी अन्य पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी और अपने बल पर सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

 

AAP के वरिष्ठ नेता सिसोदिया ने कहा कि उनकी पार्टी गोवा में उस समय भाजपा का विकल्प है जब राज्य में विपक्ष कमजोर है और वे वही कर रहे हैं जो भाजपा उनसे कराना चाहती है। दिन में, उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्रियों दयानंद बंदोदकर और मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी और उन लोगों से ‘आप' में शामिल होने को कहा जो भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति देखना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News